CG कोरिया" क्या रोजगार हेतु लोन लेने के लिए बैंक में देनी होगी 50 हज़ार रुपए=कमीशन...? जिला प्रशासन करें ऐसे बैंकों पर कार्रवाई... आवेदिका को रोजगार की आवश्यकता... देखें?

CG कोरिया" क्या रोजगार हेतु लोन लेने के लिए बैंक में देनी होगी 50 हज़ार रुपए=कमीशन...? जिला प्रशासन करें ऐसे बैंकों पर कार्रवाई... आवेदिका को रोजगार की आवश्यकता... देखें?

@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

    महिला ने लगाई गंभीर आरोपी लगाते हुए आगे बताया, और कलेक्टर से की शिकायत... 


  ममता पति धनन्जय सूर्यवंशी निवासी ग्राम अमहर थाना व तह० पटना जिला कोरिया छ०ग० की स्थाई निवासी है आवेदिका शिक्षित बेजगार है आवेदिका ने खादी ग्रामो उद्योग विभाग जिला पंचायत बैकुन्ठपुर से पेपर कप मेनोफेक्चरिंग उद्योग हेतु लोन लेने बावत बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा बैकुन्ठपुर के शाखा प्रबंधक से सम्पर्क की तब उनके द्वारा कहा गया कि आप लोग जिला ग्राम उद्योग से सम्पूर्ण दस्जावेज एवं प्रजेक्ट रिपार्ट बनवाकर मेरे बैक मे पेश करो और आप लोग को लोन मिल जायेगा। शाखा प्रबंधक के द्वारा अश्वासन देने बाद आवेदिका ने सम्पूर्ण दस्जावेज एवं पोजेक्ट रिपोर्ट सहित सम्पूर्ण लोन का फाईल बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा बैकुन्ठपुर में पेश की तथा उनके द्वारा लोन देने का अश्वासन दिया गया था और उसके द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया एवं सम्पूर्ण जांच प्रडताल किया गया और बोला गया कि एक माह के अन्दर तुम्हारा दस लाख रूपये का लोन मिल जायेगा किन्तु अब डेढ माह बाद शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदिका से 50.000/- रूपये नगद राशि लोन पास करने के नाम पर मांगा जा रहा है तथा यह भी बोल रहा है कि लोन पास होने के बाद 50.000/- रूपये पुनः देना पड़ेगा इस प्रकार से शाखा प्रबंधक के द्वारा आदेदिका को तंग व परेशान किया जा रहा है तथा आवेदिका को बिना पैसा दिये लोन नहीं दिया जा रहा है जबकि आवेदिका एक गरीब महिला है तथा पैसा देने में असमर्थ है इसके अलावा आवेदिका को समस्त दस्तावेज एवं प्रोजेक्ट रिपार्ट तैयार कराने में लगभग 15,000/-रूपये से 20,000 /- रूपये खर्च हो चुका है। आवेदिका बैंक में बोली की मै पैसा नहीं दे पा रही हूँ मेरा प्रकरण निरस्त कर दिजिए किन्तु बैंक मैनेजर के द्वारा आवेदिका को जबरन डेढ माह बाद दबाव देकर कहा जा रहा है तुम लिखित में दो कि मै लोन नहीं लेना चाहती हूँ तभी तुम्हारा लोन प्रकरण निरस्त होगा। इस प्रकार से बैंक मैनेजर के उक्त कृत्य से आवेदिका काफी तंग व परेशान हो चुकी है और यह आवेदन पत्र माननीय महोदय के साथ प्रस्तुत कर रही है। परेशान महिला ने अंत में शासन प्रशासन से अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि, इस सम्बंध में जांच कर आवेदिका को बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा बैकुन्ठपुर से लोन दिलाये जाने की कृपा जावे।


इस संबंध में बैंक महाराष्ट्र क्या कहता है यह बहुत महत्वपूर्ण विषय रहेगा जिसकी जानकारी हम जल्द अपडेट कराएंगे

To Top