CG पुलिस "कुछ लालची पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस विभाग बदनाम होता है... रिश्वत मांगी 5000 हजार... वीडियो हुई वायरल फिर SP ने की कार्रवाई.... देखें ?

CG पुलिस "कुछ लालची पुलिसकर्मियों के चलते पुलिस विभाग बदनाम होता है... रिश्वत मांगी 5000 हजार... वीडियो हुई वायरल फिर SP ने की कार्रवाई.... देखें ?

@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

 जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआई संतरा चौहान ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के बदले 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, इस रिश्वत की मांग को लेकर पीड़ित ने एक माह पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी, ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायत को जांच में लेने के लिए पर्याप्त सबूत प्रस्तुत करने की बात कही थी और पीड़ित को रिश्वत की मांग का वीडियो या ऑडियो सबूत बनाकर लाने को कहा था, इसके बाद, पीड़ित ने एसआई संतरा चौहान का रिश्वत मांगते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे एंटी करप्शन ब्यूरो के समक्ष पेश किया, हालांकि, ब्यूरो की ओर से तत्काल कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित निराश हुआ. अंततः, उसने अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से लिखित की और एसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

कुछ लालची पुलिसकर्मी के चलते पुलिस विभाग बदनाम होता है वहीं अब एक बार फिर न्यायधानी में महिला एसआई ने वर्दी की गरिमा को चंद पैसे के लिए बेच दिया।

सिविल थाना में पदस्त एसआई की अवैध वसूली का मामला सामने आया है, जिसमें महिला एसआई संतरा चौहान ने चालान पेश करने के नाम पर 5000 रुपए की डिमांड की है जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामले में प्रार्थी की शिकायत पर एसपी रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला एसआई संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया है वही विभागीय जांच कर रिपोर्ट सौंपने आदेश दिए है। जिसकी जांच नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह द्वारा की जा रही है, वही जांच उपरांत पृथक से अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 




@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top