@पटना//कोरिया)
जिला अध्यक्ष बनते ही उनका बयान -
यह मेरे लिए बड़ा ही गौरवशाली पल है की दादा हीरा सिंह मरकाम द्वारा स्थापित और उनके सिपाहियों द्वारा सिंचित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जो कि वास्तव में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही लड़ रही है, सर्व समाज की संरक्षक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के ऊर्जावान पदाधिकारियों ने मुझे इस लायक समझा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के जिला कोरिया का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया। यह मेरे लिए अभूतपूर्व और अविस्मरणीय पल है।
जब से मैं इस पार्टी से जुड़ा हूं, स्वयं में व्यक्तिगत रूप से बदलाव महसूस किया... साथ ही साथ इस पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के सान्निध्य ने मुझे और परिपक्व को बनाया। मैं बेहद शुक्रगुजार हूं पार्टी के पदाधिकारीओं का, जिन्होंने मुझे इस पार्टी की सदस्यता दी और आज पार्टी का पदाधिकारी बनाकर सम्मान दिया।गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की रीति नीति को साक्षी मानकर मैं यह शपथ लेता हूं कि मैं पार्टी हित में, जनहित में, देशहित में, मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं अपना सर्वस्व और बेहतर देने का प्रयास करूंगा।
एक बार पुन: मुझ पर भरोसा जताने और मुझे इस लायक समझने के लिए पार्टी पदाधिकारियों का