@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ जिला कोंडागांव के द्वारा दिनांक 30.9.2024 को कांची की शादी कर केशकाल का घेराव बीएमओ डॉ डी के बिसेन को बीएम पद से हटाने का प्रस्तावित था, जिसमें अनुभव अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग केशकाल के द्वारा दिनांक 29.9.2024 समय शाम 4:00 बजे दूरभाष के माध्यम से कर्मचारी संघ को सूचना देकर बैठक आहूत की गई जिसमें संघ के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश जायसवाल जिला जिला अध्यक्ष ध्रुपद राज सेठिया जिला महामंत्री उमेश उमेश जायसवाल जिला मीडिया प्रभारी संत कुमार नाग के साथ थाना प्रभारी केशकाल श्री विकास बघेल साहब जी जी एवं कान चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के बिसेन के मध्य हुई चर्चा जिसमें संघ ने डीएमओ ऑफिस केशकाल के अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पहल की गईं जिसमें कर्मचारियों के समय मान वेतनमान 2022से रुका हुआ पाया गया एवं वेतन रोकने, रविवार का वेतन काटने, जे. इ./ ऍम आर टीकाकरण का प्रोत्साहन राशि, एलसीडीसी का प्रोत्साहन राशि, प्रवीक्षा अवधि समाप्ति में देरी, डॉ डी के बिसेन का कर्मचारियों के साथ व्यवहार में सुधार, कर्मचारीयों को बिना कारणों से भी परेशान करना, किसी कर्मचारी से एक एक पक्षीय कार्यवाही करना एवंअन्य बिन्दुओ पर चर्चा एवं सहमति बनी!जिसमें 15दिवस का समय श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकित चौहान के द्वारा bmo केशकाल डॉ डी के बिसेन को शतप्रतिशत निराकरण हेतु कहा गया!जिसमें लिखित रूप से आश्वासन श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी एवं खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा दिया गया, जिसमें संघठन के पदाधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया कि अगर 15दिवस के भीतर सम्पूर्ण बिन्दुओ पर शतप्रतिशत निराकरण नहीं होने पर जिले के समस्त स्वास्थ्य व्यवस्था बंद कर डॉ डी. के बिसेन के bmo पद में रहते तक अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जायेगा, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होंगी इसकी समस्त जवाब देहि सक्षमअधिकारी sdm महोदय श्री अंकित चौहान एवं bmo डॉ डी. के बिसेन की होंगी!ऐसे सहमति बनाने के पश्चात् ही उक्त शर्तो पर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ जिला कोंडागांव के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के बातो का सम्मान करते हुए दिनांक 30/09/2024को होने वाले खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय केशकाल का घेराव स्थगित किया गया जिसमें संघठन की और से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरीश जयसवाल, जिलाध्यक्ष श्री द्रुपत राज सेठिया, जिलामंहामंत्री श्री उमेश जायसवाल , जिलामिडिया प्रभारी संत नाग, जिला कोषाध्यक्ष तुलसी नेताम, जिला सहसचिव हेम सिंह सोड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र कश्यप फरसगांव , ब्लॉक अध्यक्ष हरि साहू केशकाल, श्री राजेंद्र राणा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे!इन समस्त पदाधिकारीयों के उपस्थिति में सार्थक चर्चा हुई!
CG " स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन... मांगों पर हुई चर्चा... कई मुद्दों पर बनी सहमति.. देखें??
October 02, 2024
Share to other apps