CG सूरजपुर " क्या अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि अब पुलिस और उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं है : आदि बाबा"

CG सूरजपुर " क्या अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि अब पुलिस और उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं है : आदि बाबा"


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
 सूरजपुर की घटना ने अंदर से झकझोर कर रख दिया है। क्या अपराधियों के हौसले इतने बढ़ गये हैं कि अब पुलिस और उनका परिवार भी सुरक्षित नहीं है? 

प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध से हम सब चिंतित हैं। सरकार को यह सोचना होगा, समझना होगा और प्रदेश के एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर क्या बेहतर कदम उठाये जा सकते हैं? इस पर संवेनशीलता के साथ जिम्मेदारी से कार्य करना होगा।

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या और आरक्षक पर खौलता तेल उड़ेल देना कानून एवं व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।  

प्रदेश को हम अपराध का गढ़ नहीं बनने दे सकते। यदि यही हाल रहा तो हम सब को ऐसी लचर कानून व्यवस्था के प्रति सड़क पर लड़ाई लड़नी पड़ेगी, सोयी हुई सरकार को जगाने शायद यही रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।

आदितेश्वर शरण सिंहदेव आदि बाबा"  उपाध्यक्ष  जिला पंचायत सरगुजा

To Top