CG "पीसीसीएफ ने विभाग के 61 वन कर्मियों के डिप्टी से रेंजर और रेंजर से एसडीओ हुए पदोन्नत... देखें??

CG "पीसीसीएफ ने विभाग के 61 वन कर्मियों के डिप्टी से रेंजर और रेंजर से एसडीओ हुए पदोन्नत... देखें??


@छत्तीसगढ़//रायपुर))
 रायपुर। कल से शुरू हो रहे राष्ट्रीय वन खेल से पहले पीसीसीएफ ने विभाग के 61 वन कर्मियों के डिप्टी से रेंजर और रेंजर से एसडीओ पदोन्नत कर दिया है । यह पदोन्नति कई महीनों से लंबित थी। इनमें 43 रेंजर,16 एसडीओ शामिल हैं। इससे पहले विभाग ने दैवेभो कर्मियों को 12 करोड़ से अधिक का श्रम सम्मान राशि मंजूर किया था।

To Top