आंख में संक्रमण की शिकायत
रायपुर। दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 10 ग्रामीणों की आंख में संक्रमण हो गया है। वहां 22 अक्टूबर को 20 लोगों का ऑपरेशन किया था। उसके बाद गुरुवार को 10 लोगों ने आंख में संक्रमण की शिकायत की। तब एक मरीज को जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज और 9 को रायपुर के अंबेडकर हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
रायपुर में भर्ती होने के 3 घंटे के भीतर सभी मरीजों की आंख का दोबारा ऑपरेशन कर दिया गया। देर शाम जगदलपुर में भर्ती मरीज को भी रायपुर भेज दिया गया। अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डा. संतोष सोनकर ने बताया कि एक-दो दिन बाद ही मरीजों की आंखों की स्थिति का पता चल सकेगा। फिलहाल उन्हें नेत्र रोग विभाग में अलग वार्ड में रखा गया है। जूनियर डाक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।
उधर, सिविल सर्जन आरएल गंगेश का दावा है कि ऑपरेशन के बाद संक्रमण को देखते हुए 10 लोगों को रेफर किया गया है, लेकिन आंख की रोशनी नहीं जाएगी। दूसरी ओर, राज्य राज्य में मोतियाबिंद सर्जरी की नोडल अफसर डा. निधि ग्वालरे का कहना है कि मरीजों की आंखों में दिक्कत है, लेकिन ये क्यों और कैसे जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
@सोर्स - शोशल मीडिया
CG स्वास्थ्य मंत्री" मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वाले 10 लोगों की तबीयत बिगड़ी.... देखें??
October 27, 2024
Share to other apps