CG "संकुल केन्द्र झरनापारा में तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों को मिला पौष्टिक भोजन सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगा लाभ.... देखें?

CG "संकुल केन्द्र झरनापारा में तिथि भोजन का आयोजन, बच्चों को मिला पौष्टिक भोजन सामुदायिक सहभागिता से बच्चों को शारीरिक और मानसिक विकास में मिलेगा लाभ.... देखें?


 @छत्तीसगढ़//संतोष कुमार)

कोरिया 20 सितम्बर 2024/कलेक्टर  चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज संकुल केन्द्र झरनापारा में न्योता भोज (तिथि भोजन) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 300 स्कूली बच्चों को पौष्टिक और स्वस्थ भोजन प्रदान किया गया। यह पहल भारत सरकार और नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के तहत की जा रही है, जिसमें बैकुण्ठपुर ब्लॉक को शामिल किया गया है।



कार्यक्रम में कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर  अंकिता सोम ने प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि तिथि भोजन के माध्यम से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह पहल बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के साथ-साथ स्कूलों और समुदाय के बीच संबंधों को भी मजबूत करेगी।  

इस अवसर पर नीति आयोग से  शिवम मिश्रा और डॉ. इरशाद खान भी उपस्थित थे। वहीं, सेवानिवृत्त शिक्षिका  अनीता चौहान ने बच्चों को कॉपी और पेन वितरित किए। सभी बच्चों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी ली।  

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी  जितेन्द्र कुमार गुप्ता, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सीईओ ए. पन्ना, जनपद उपाध्यक्ष  आशा महेश साहू, बीडीसी  संजय पैकरा, सरपंच हीरा कुमारी, मंडी सदस्य  सराजे पैकरा और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष  अशोक यादव व सुनील सिंह उपस्थित रहे।

To Top