CG " क्या जिले में मनरेगा मजदूरों की राशि देने में नाकाम है शासन -प्रशासन..? युवा कांग्रेस ने सौंपी लिखित ज्ञापन.. किया मांग.. देखें?

CG " क्या जिले में मनरेगा मजदूरों की राशि देने में नाकाम है शासन -प्रशासन..? युवा कांग्रेस ने सौंपी लिखित ज्ञापन.. किया मांग.. देखें?

@कोरिया//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

 जिले में मनरेगा मजदूरों नहीं मिलपा रही अपनी मजदूरी जिसको लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने जिले में उठाई आवाज 

और लिखित में शिकायत देकर कलेक्टर से किया मांग देखें

जिला कोरिया के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत कार्य कराया गया है। उक्त कार्य के अन्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्य जैसे डबरी एवं अन्य कार्य कराये गये हैं, मजदूरों के द्वारा अपनी पूर्ण मेहनत एवं ईमानदारी के द्वारा मजदूरी का कार्य किया गया है। कार्य कराने के बाद विगत काफी समय से विभाग के द्वारा मजदूरों का आश्वासन प्रदान किया जा रहा है कि कुछ दिनों के पश्चात आपका भुगतान कर दिया जायेगा परंतु आज 4 माह से अधिक का समय व्यतीत हो गया है मजदूरों को मात्र आश्वासन मिल रहा है मजदूरी नहीं मिल रही है मजदूरी के अभाव में मजदूरों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरी के अभाव में मजदूरों को अत्याधिक आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर बैंक से लेकर जनपद पंचायत के कार्यालय तक चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो गये है। परंतु अभी तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। 


To Top