CG कोरिया "रविदास समाज ने लिया बडा निर्णय... क्या दिया जाएगा अंतिम अल्टीमेटम..? फिर होगा उग्र आंदोलन.. क्या इनके मांगों को मानेंगी शासन - प्रशासन...देखें??

CG कोरिया "रविदास समाज ने लिया बडा निर्णय... क्या दिया जाएगा अंतिम अल्टीमेटम..? फिर होगा उग्र आंदोलन.. क्या इनके मांगों को मानेंगी शासन - प्रशासन...देखें??


धरना आंदोलन से पूर्व चरण बद्ध ज्ञापन निवेदन शासन व प्रशासन को सौंपेगा समाज  

 

@छत्तीसगढ़ - संतोष सिंह सूर्यवंशी) 

 रविदास भवन (खांड़ा) खोडरी बैकुंठपुर कोरिया। में चल रहे विवाद संबंध रविदास समाज जन कल्याण सरगुजा संभाग के प्रमुख पदाधिकारीयों का वर्चुअल मीटिंग दिनांक 27 सितंबर को रात्रि में संपन्न हुआ, ऑनलाइन मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि धरना आंदोलन से पूर्व पुनः चरणबद्ध तरीके से शासन, प्रशासन एवं जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे, एवं जनप्रतिनिधियों से सहमति लेंगे, इस उपरांत ज्ञापन में नियत तिथि तक यदि कोई स्थाई निर्णय समाज को मिल जाता है तो, हम धरना प्रदर्शन करने से रुक सकते हैं। सूचना प्रसारण- संजय कुर्रे, 

जिला सचिव- रविदास समाज जन कल्याण जिला- कोरिया।

To Top