CG क्राइम "मोटरसाइकिल में गांजा की तस्करी करते दो आरोपी जेल दाखिल.. देंखे?

CG क्राइम "मोटरसाइकिल में गांजा की तस्करी करते दो आरोपी जेल दाखिल.. देंखे?



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा - मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को थाना कसडोल पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

                                                                    पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार "ऑपरेशन विश्वास" के तहत थाना कसडोल पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों , अवैध महुआ शराब बनाने वाले , जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मोटरसाइकिल के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर गत दिवस थाना कसडोल से निरीक्षक रितेश मिश्रा , उप निरीक्षक सुखेन नायक , प्रधान रक्षक राजू टंडन , आरक्षक भारत पैकरा , शिव लहरी , सत्येंद्र कश्यप , मृत्युंजय महिलांगे एवं प्रताप बंजारे की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बिलारी बैरियर बरघाट नाका के पास नाकाबंदी कर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। इस दौरान मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पंचराम चौहान एवं लक्ष्मण पैकरा सवार थे। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल एवं उसमें सवार व्यक्तियों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया , जिसमें आरोपियों के पास रखे पिट्ठू बैग से कुल पांच नग अलग-अलग झिल्ली के पैकेट में भरा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया , जिसमें कुल 05 किलो 176 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया , जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य 62,112 रूपये है। साथ ही आरोपियों से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 22 के 2614 को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना कसडोल में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 419/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कसडोल पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुये दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम -

पंचराम चौहान उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ससहा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा और लक्ष्मण पैकरा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जोगीडीपा पुलिस चौकी सोनाखान।

To Top