CG "बड़ी खबर" स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी करेंगे इस कार्य का बहिष्कार... क्या स्वास्थ मंत्री जी इनके मांगों को करेंगे पूरा...देंखे?

CG "बड़ी खबर" स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी करेंगे इस कार्य का बहिष्कार... क्या स्वास्थ मंत्री जी इनके मांगों को करेंगे पूरा...देंखे?


 
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी करेंगे ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार
क्या स्वास्थ मंत्री इनके मांगों करेंगे पूरा ??

@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

ऑनलाइन कार्य करा रहे है स्वास्थ्य कर्मचारियों से लेकिन रिचार्ज तक का भुगतान नहीं ,स्वास्थ्य संयोजक करेंगे ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार


सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने और क्रियान्वन कराने की पूरी जिम्मेदारी जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों की होती है जिसे वे जन जन को योजनाओं का लाभ दिलाने कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं ,जिसके एवज में सरकार उन्हें प्रोत्साहन के रूप में राशि प्रदान करती है परंतु अपने कार्य को बखूबी निभाने के बाद भी सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि उन्हें समय पर अधिकारियों की लापरवाही के कारण से नही मिल पाती है जिसका जीता जागता उदाहरण जिले के स्वास्थ्य विभाग में देखने को मिल रहा ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग में सरकार द्वारा कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय योजनाएं चल रही हैं जिसे स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी महिला / पुरुष अपने तन मन से जनता की सेवा में लगे रहते हैं और योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिला रहे हैं इसके बावजूद इनको मिलने वाली प्रोत्साहन राशि जैसे पल्स पोलियों अभियान , सिकल सेल अभियान ,आयुष्मान कार्ड बनाने , कापर टी,आर सी एच एंट्री ,ऑनलाइन रिपोर्टिंग व अन्य कार्य का भुगतान पिछले एक वर्ष सेअभी तक अधिकारियों की लापरवाही के चलते नहीं हो पाया है ,जबकि राज्य सरकार द्वारा भुगतान हेतु राशि सभी जिला को दिया जा चुका है व कई जिलों में भुगतान हो चुका है।जिसे स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा सीएमएचओ डॉ कुदेसिया सर को कई बार आवेदन निवेदन कर उनके संज्ञान में लाया है परंतु उनके द्वारा सिर्फ कर्मचारियों को आश्वाशन ही प्राप्त हुआ है जिससे जिले के समस्त कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैऔर रोष व्याप्त हो चुका है जिससे खुब्ध होकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनय प्रधान द्वारा लिखित में सीएमएचओ महासमुंद को अल्टीमेटम दिया गया है की आगामी सोमवार ( 16सितंबर) तक प्रोत्साहन राशि भुगतान का आदेश पारित नहीं किया जाता है तो स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा समस्त ऑनलाइन एंट्री को समस्या के निवारण तक पूरी तरह से बंद करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सीएमएचओ महासमुंद की होगी

To Top