CG "कलेक्टर ने फिर किया कार्यवाही.. नप गय 2 कर्मचारी... जनता ने कलेक्टर के कार्यों को सराहा.. देखें?

CG "कलेक्टर ने फिर किया कार्यवाही.. नप गय 2 कर्मचारी... जनता ने कलेक्टर के कार्यों को सराहा.. देखें?


कलेक्टर के लगातार निरीक्षण - और लापरवाहों पर कार्यवाही से जनता में एक नेक मैसेज जा रहा _

कार्य में लापरवाही बरतने वाले समिति प्रबंधक निलंबित व डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्त


@कोरिया//छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

कोरिया- खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में खाद बीज भण्डारण वितरण का अनुविभागिय अधिकारी (राजस्व) बैकुण्ठपुर द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. पटना पं.क्र.-540 का निरीक्षण किया गया निरीक्षण प्रतिवेदन में कई अनियमितता पाई गई है, जिसके आधार पर कलेक्टर कोरिया के द्वारा समिति प्रबंधक अनूप कुशवाहा को निलंबित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्देश के परिपालन में अनूप कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी तरह राजेश कुमार साहू डाटा एण्ट्री ऑपरेटर की सेवा समाप्ति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।



To Top