श्री राम कृषि महाविद्यालय, ठाकुरटोला (राजनांदगांव) के कृषि छात्र –छात्राओं ने कृषि पाठ्यक्रम के अंतर्गत अनुसंधान केन्द्रों व विश्वविद्यालयो का भ्रमण किया, जिसकी अवधि 12 से 21जुलाई तक थी| इसके अंतर्गत छात्रों ने डा. वाई.एस.परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय,सोलन ( हि.प्र.) का भ्रमण किया जहां उन्हें फूलों के उत्पादन तकनीक व प्रसंस्करण, फूलों व सब्जियों के प्रसंस्करण तथा खुबानी (एप्रीकॉट) के गिरी से तेल अलग करने की विधि के बारे में जानकारी दी गई | भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र , नईं दिल्ली में डा. बिपिन पाल सर ( वैज्ञानिक , जल प्रौद्योगिकी केंद्र ) ने छात्रों को कृषि में भविष्य की संभावनाओ व अवसर के बारे में मार्गदर्शन दिया | केंद्रीय मृदा एवं पादप परीक्षण प्रयोगशाला में वैज्ञानिक डा. अबीर सर ने मृदा परीक्षण के विभिन्न विधियों , मृदा के प्रकार व पोषक तत्वों के विश्लेषण के उपकरणों के तकनीको के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक बताया | इसके बाद राष्ट्रीय पादप आनुवांशिक संशाधन ब्यूरो, नईं दिल्ली में विभिन्न किस्मो के जर्मप्लास्म संग्रहण के बारे में छात्रों ने जाना | इस शैक्षणिक भ्रमण में कुल 13 छात्र – छात्राए साथ में महाविध्यालय से मार्गदर्शक के रूप में सहायक प्राध्यापक श्री एनोश ग्राहम व सुश्री नौरीन नाज अंसारी मैडम गए थे | महाविध्यालय के संचालक श्री नरेन्द्र गौतम , प्राचार्या श्रीमती श्वेता शुक्ला ने इस सफल शैक्षणिक आयोजन के लिए सभी को बधाई , शुभकामना देकर , बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |
कृषि छात्रों ने किया अनुसंधान केन्द्रों का शैक्षणिक भ्रमण...मृदा के प्रकार व पोषक तत्वों के विश्लेषण आदि बताया गया... देखें??
August 05, 2024
@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)
Share to other apps