अपने हि 32 पुरुष नसबंधी का रिकॉर्ड तोड़े डॉक्टर संजय नवल एवं टीम
गहन डायरीय नियंत्रण पखवाड़ा,कुष्ठ संभावित मरीज सर्वे, शिशु संरक्षण माह,अपने समस्त रूटीन कार्य क्रम के अलावा जन संख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मे 43 पुरुष नसबंदी प्रेरित करना भी गर्व की बात है आर एच ओ
*जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में जारी है
इसी बीच रायपुर जिले के आरंग विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग ने पुरुषों के नसबन्दी के मामले में 1 ही दिन में 43 पुरुषों की नसबन्दी कर नया रिकॉर्ड बना डाला है ,इस ऑपरेशन अभियान को सफल बनाने वाले डॉक्टर्स में डॉ संजय नवल एवम डॉ नन्दलाल भुआर्य की बहुत बड़ी भूमिका है, सर्जिकल असिस्टेंट के रूप मे RHO संतलाल साहू,भूपेंद्र साहू,दीपक जगदले, लालचंद बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,इतने लोगो का ऑपरेशन दोनों डॉक्टर्स ने 1 ही दिन में किया है, इन 43 पुरुष नसबन्दी के केसो में सेक्टर भैसा से 19 केस आर एच ओ अश्वनी साहू दयालु ,विष्णुकुमार ,ख़िलानन्द साहू सेक्टर सुपरवासर परस राम साहू,पुष्पा चंद्राकर के माध्यम से आया,उसी प्रकार सेक्टर चंदखुरी से 5 केस RHO प्रवेश शुक्ला,चंद्रशेखर चंद्राकर सेक्टर सुपरवासर, सेक्टर भानसोज से 5 RHO मनीष चंद्राकर ,धनीराम,सेक्टर सुपरवाइजर, सेक्टर कुरूद कुटेला से 4 रेवा राम सेन सेक्टर रीवा से 2 केस जीतेश्वर देवांगन सेक्टर मंदिरहसौद से 6 केस RHO संतलाल साहू ,युधिष्ठिर साहू ,दिलीप भारती,सेक्टर सुपरवाइजर शरद चंद बढ़ई , सेक्टर गुल्लू से 4 केस चंद्रप्रकाश साहू,सेक्टर सुपरवाइजर सुमन के द्वारा लाया गया है |नसबंधी कैंप के पहले इन सभी आर एच ओ,सेक्टर सुपरवाइजर एवं फिल्ड कर्मचारी द्वारा सास बहु सम्मेलन,मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम कर जनता को पुरुष नसबंधी के लिए जागरूक किया गया,
ज्ञात हो कि जबसे आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार डॉ विजयलक्ष्मी अंनत के हाथों में है तब से ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमो की उपलब्धि में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है ,इस विषय पर बात करने पर डॉ विजयलक्ष्मी अंनत जी ने कहा कि इसके लिए पूरे ब्लॉक स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था जिसका असर ग्रामीण क्षेत्रो में पुरुषों के नसबंदी पर भ्रांतियां है उस पर असर पड़ा और फील्ड स्तर में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरुष द्वारा सम्पर्क दम्पति पखवाड़ा व सासबहू सम्मेलन के आयोजन से हितग्राही ऑपरेशन हेतु तैयार हुए जिसके लिए पूरे आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले आरएचओ महिला पुरुष बधाई के पात्र है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे आरंग ब्लॉक के बी पी एम दीपक मीरे,प्रभारी बी ई महेश चंद्राकर,कांति चंद्राकर,चेतन साहू,प्रहलाद साहू,भावना कनौजे
एवं समस्त मेडिकल ऑफिसर जिसके मार्गदर्सन मे पखवाड़ा संपन्न हुए