आखिर कब सुधरेंगे बिजली व्यवस्था..?? ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर सभी है परेशान..??

आखिर कब सुधरेंगे बिजली व्यवस्था..?? ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर सभी है परेशान..??


 गांवों में हो रही बिजली की आंख-मिचौली, अघोषित विद्युत कटौती से ग्रामीण परेशान, उपभोक्ताओं में आक्रोश- राम सजीला यादव  

@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार सूर्यवंशी)

कोरिया/ बैकुंठपुर- छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बिजली के दामों में बढ़ोतरी जनता के ऊपर अत्याचार है। युवा कांग्रेस कोरिया जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव ने भाजपा सरकार हमला करते हुए कहा कि कोरिया जिले में हो रही अनियमित बिजली कटौती और लो बोल्टेज बिजली से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस उमस भरी गर्मी व हल्की बारिश में दिन की कटौती के अलावा रात को भी की जा रही अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं. कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.


लोगों को न तो दिन और न ही रात में बिजली मिल रही है. इस वर्ष बारिश होते ही बिजली के जर्जर पुराने पोल व तारों के टूटने, ट्रांसफार्मरों के जलने के बाद तय समय सीमा में न बदले जाने की समस्या आरंभ हो गई जो अब गंभीर रूप ले चुकी है. कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो भले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरे प्रदेश में सुचारु रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग को निर्देशित किया है. बावजूद इसके विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बार बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, अघोषित विद्युत कटौती से पूरे आमजन में आक्रोश व्याप्त है.


वहीं बिजली कटौती से मरीज भी परेशान हो रहे हैं. भले ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का दावा किए हुए हैं, लेकिन 12 घंटे भी बिजली पोंडी बचरा फीडर सहित ग्रामीण अंचलों में नहीं मिल रही है. अगर बिजली आ रही तो इतना लो बोल्टेज रह रहा बल्ब और पंखे भी नहीं चल पा रहा, इससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है तो वही बिजली विभाग के कानों पर जूं तक नही रेंग रहा, अब देखना यह है कि बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को कब निजात मिलता है या इसी तरह उमस भरी गर्मी व रात के अंधेरे में उपभोक्ता कब तक परेशान रहते हैं।

To Top