@संतोष कुमार सूर्यवंशी)
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राम सजीला यादव ने कहा है कि परीक्षा व्यवस्था में धांधली एक मानसिक त्रासदी है जिससे न केवल परीक्षा देने वाले युवा बल्कि उनके माता-पिता भी ग्रसित हो रहे हैं। यादव के अनुसार, प्रश्न पत्र लीक होना, सेंटर से लेकर सॉल्वर तक धांधली, परीक्षा एजेंसी का शक़ के घेरे में आना, रिज़ल्ट में ग्रेस मॉर्क्स की हेराफेरी, एक ही सेंटर से कई प्रतिभागियों का चयन होना और 100 प्रतिशत सफलता पाना केवल परीक्षा प्रबंधन की समस्या नहीं बल्कि घपला-घोटाला है।
यादव ने कहा कि इस बात की गारंटी कौन लेगा कि अगली बार परीक्षा में ऐसा घपला-घोटाला नहीं होगा। जब सरकार वही है और उसकी व्यवस्था भी वही है तो ये सब धांधलियां कहीं फिर से सरकार संरक्षित परीक्षा माफ़िया के लिए पैसा कमाने का ज़रिया न बन जाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को संभालना माता-पिता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होता है। ऐसी घटनाओं से हताश-निराश होकर, जब माता- पिता खुद व्यवस्था पर भरोसा खो देते हैं और उन्हें अपने बच्चों का भविष्य अंधकारमय दिखने लगता है तो भला वो क्या अपने बच्चों का सहारा बनेंगे।