CG "प्राइवेट स्कूलों की जांच के निर्देश, विभाग को मिली शिकायत... क्या एडमिशन के समय विभाग को करना चाहिए इनके रूल और रेगुलेशन की जांच..??

CG "प्राइवेट स्कूलों की जांच के निर्देश, विभाग को मिली शिकायत... क्या एडमिशन के समय विभाग को करना चाहिए इनके रूल और रेगुलेशन की जांच..??

 


@छत्तीसगढ़!!
 बिना मान्यता लिए निजी स्कूल संचालन मामला महाराणा प्रताप नगर में सामने आया है। यहां विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के लंबे समय से संचालित हो रहा है। शिकायत किए जाने पर हुई जांच से इसका पर्दाफाश हुआ। आसपास के लोगों की शिकायत पर विभाग ने मामले की जांच कराया है। कार्रवाई को लेकर शिक्षा अधिकारी ने शीर्ष अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है। chhattisgarh news नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 महाराणा प्रताप नगर में विजन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल Vision International Public School में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित है। सरकार की व्यवस्था के अंतर्गत ऐसे प्रकरणों में न केवल स्कूल का पंजीयन कराना जरूरी है बल्कि शिक्षा विभाग से नियमानुसार मान्यता लेना भी अनिवार्य है। नियम को ताक में रखते न केवल स्कूल का संचाल हो रहा बल्कि संबंधित कक्षाओं में छात्रों को एडमिशन देने और मोटी रकम ऐंठने का काम संचालक की ओर से किया गया। स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत किए जाने पर शिक्षा विभाग ने जांच कराया है। बीईओ स्तर के अधिकारी से जांच कराए जाने पर चौकाने वाली बात सामने आई है


सवाल -
1 क्या जिला प्रशासन को समय रहते सभी प्राइवेट संचालित स्कूलों में जाकर बच्चों की मां पिता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए ??
2 क्या जिला पशासन अपनी भूमिका तय करेगा की कोई भी प्राइवेटसंस्थान सुविधा के नाम पर मोटी रकम न लेवें ??

3 क्या जिला प्रशासन शिक्षा  सभी को एक समान बनाए रखनाके लिए काम नहीं करना चाहिए?
4 क्या शिक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन की दुरुस्त नहीं हो पाती है जिसके कारण माता एवं परिवार अपने बच्चों को प्राइवेट संस्थानों की ओर भेजते हैं ?

आदित्यसवाल है जिसका जवाब प्रशासन को देनाचाहिए ?



@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top