CG : जिले में अवैध कब्ज़ा करनें वालों के हौसले बुलंद... बरगाह (यादव) समाज के सामाजिक भवन में हुए अति-क्रमण को हटाने जनदर्शन में की गई शिकायत...

CG : जिले में अवैध कब्ज़ा करनें वालों के हौसले बुलंद... बरगाह (यादव) समाज के सामाजिक भवन में हुए अति-क्रमण को हटाने जनदर्शन में की गई शिकायत...

@बैकुंठपुर: जिले में अवैध कब्जे का खेल जोरों पर है इस अवैध कब्जे की लिस्ट में ना केवल सरकारी जमीनों के नाम हैं बल्कि प्रशासन द्वारा एक समाज विशेष को दिए गए जमीन एवं सामुदायिक भवन भी शामिल हैं। 
मामला कोरिया जिले के बैकुंठपुर का है जहाँ पूर्व में नगर पालिका बैकुन्ठपुर के सौजन्य से बरगाह (यादव) समाज हेतु सामूदायिक भवन बनाया गया था जो कि ग्राम पंचायत केनापारा बैकुन्ठपुर में स्थित है। जिसमें अवैध रूप से कब्जा कर व्यवसायिक कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्राम पंचायत केनापारा के बरगाह (यादव) समाज को बैठक तथा सामाजिक कार्यक्रम संचालित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त मामले के सम्बन्ध में बरगाह (यादव) समाज के द्वारा कोरिया कलेक्टर के समक्ष शिकायत की गई है, जिसमें कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है की उक्त बरगाह (यादव) समाज के सामाजिक भवन पर हुए अवैध कब्जे को जल्द से जल्द हटवाने की मांग की गई है।

To Top