CG "स्वास्थ विभाग अधिकारी, स्वास्थ मंत्री, मुख्यमंत्री, डबल इंजन की सरकार स्वास्थ सुविधा ग्रामीणों को दिला पाने में नाकाम... क्यू?? अधिकारियों के लिए कूलर पंखा एसी, गरीब छत्तीसगढ़ के मरीज के लिए एक बैड नहीं,,, जिम्मेदार कौन??

CG "स्वास्थ विभाग अधिकारी, स्वास्थ मंत्री, मुख्यमंत्री, डबल इंजन की सरकार स्वास्थ सुविधा ग्रामीणों को दिला पाने में नाकाम... क्यू?? अधिकारियों के लिए कूलर पंखा एसी, गरीब छत्तीसगढ़ के मरीज के लिए एक बैड नहीं,,, जिम्मेदार कौन??


 @कोरिया//स्वास्थ विभाग मंत्रालय)
 छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण हालात इसके एकदम उलट नजर आ रही है... जिला अस्पताल में फीमेल वार्ड में महिलाओं को जमीन पर लिटाकर उनका इलाज किया जा रहा है. जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. इस मामले का संज्ञान लेकर इसपर कार्रवाई करने वाला भी कोई जिम्मेदार नजर नहीं आता है... ऐसे में मरीजों के दुख को सुनने वाला कौन है?? 
बेड से ज्यादा मरीजों की संख्या
100 बिस्तरीय जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर मरीजों के लिए करीब 150 बेड लगाए गए हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इससे बेड कम पड़ गए हैं और ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है. यहां पास ही मेडिकल वेस्ट के डिब्बों से उठती दुर्गंध के कारण मरीजों को और भी अधिक परेशानी हो रही है.

नहीं मिल रहा मरीजों को बेड
नहीं मिल रहा मरीजों को बेड 
मरीजों ने बताया अपना दर्द
अस्पताल के खस्ता हाल को देखते हुए मरीजों ने बताया कि वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनके लिए एक बेड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. मामले में सिविल सर्जन डॉ आर बंसरिया का कहना है कि अस्पताल में इन दिनों मरीजों की संख्या अधिक बढ़ गई हैं. बेड लगाने के लिए जगह नहीं है. ऐसे में कहां बेड लगाएंगे जितना मुमकिन है, मरीजों को उपचार की सुविधा दी जा रही है. 

अस्पताल में नहीं चल रहे कूलर-पंखे, गर्मी से बेहाल मरीज
कोरिया जिले का पारा इस समय 42 डिग्री के पार पहुंच गया है. ऐसे में कूलर और पंखे के बिना जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत खराब हो गई है. दरअसल, अस्पताल में पर्याप्त कूलर और पंखे नहीं लगे हैं. जिससे मरीजों का हाल-बेहाल हो रहा हैं. भीषण गर्मी के इस सीजन में भी वार्ड में एक भी कूलर नहीं लगाया गया है. मरीज अपनी बीमारी के साथ गर्मी से भी परेशान हो रहे हैं.




@सोर्स -सोशल मीडिया (एनडीटीवी)
To Top