Korea करजी "कुछ देर आई बारिश ने मचाई तबाही, टेंट कुर्सी को उखाड़ फेंका, मतदान केंद्र के सामने भरा पानी, मगर फिर भी दिख रही वोटर्स में वोट करने की उत्सुकता.. अभी तक कुल वोट प्रतिशत.. देखें?
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत करजी के मतदान केंद्र में समय 2:42 तक वोट प्रतिशत 62 परसेंट रहा , जहा 750 मतदाताओं ने वोट दे दिया है, कुल वोटर्स 1194 है साथ ही पीठासीन अधिकारी ने बताया की शाम 6:00 बजे तक यह संख्या में भारी वृद्धि होगी
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा।