पूरे भारत मे केंद्रीय निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन आयोग जिला रायपुर का सतत प्रयास रहा है की पूरे भारत मे छत्तीसगढ़ के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर सके,इसी मंशा के साथ लोक सभा निर्वाचन वर्ष 2024 मे विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार कर पूरे भारत वर्ष के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य मे युद्ध स्तर कार्य किये,इसी कड़ी मे स्वास्थ्य विभाग आरंग भी माननीय कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं रायपुर जिला CMHO डॉ. मिथलेश चौधरी के निर्देशानुसार आरंग बीएमओ डॉ.विजयलक्ष्मी अनंत ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियो- कर्मचारीयो के माध्यम से अलग अलग PHC मे प्रचार प्रसार कर जनता को जागरूक किये है,और बड़ी संख्या मे जागरूकता आयी है,शासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए सर्वजनिक अवकाश घोषित किये है,चुकी यह जानकारी भी प्रेषित हो की स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई भी विपरीत परिस्थिति पैदा होने से चुनाव के लिए आये पीठासिन अधिकारी एवं उनके टीम एवं जनता की हित मे स्वास्थ्य विभाग आरंग BMO ने जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ऐसा अनूठा निर्देश दिये है की समस्त कर्मचारी-अधिकारी अपने मतदान शत प्रतिशत कर भी सके एवं अपने कर्तव्य स्थल पर स्वास्थ्य सेवा भी दे सके
CG "स्वास्थ्य विभाग आरंग ने किया अनूठा पहल.. देंखे??
May 06, 2024
@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार)
Share to other apps