Cg - कोरिया जिला के आदर्श ग्राम पंचायत पटना में अभी तक हुआ कितना मतदान... देंखे?

Cg - कोरिया जिला के आदर्श ग्राम पंचायत पटना में अभी तक हुआ कितना मतदान... देंखे?


 
कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत पटना के मतदान केंद्र 55 में समय 12:54 तक वोट प्रतिशत 51.2 परसेंट रहा , जिसमे पुरुष 198 , महिला 178 वोट दिए, साथ ही पीठासीन अधिकारी ने बताया की शाम 6:00 बजे तक यह संख्या में भारी वृद्धि होगी

 लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान 7 मई, मंगलवार को हो रहा है। इस चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर चुनावी मैदान में खड़े हुए कुल 1331 प्रत्याशियों का भाग्य तय होगा। मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक चलेगा।

To Top