कोरिया//पटना)
पड़ोसी जिला सूरजपुर से दो महा पूर्व ग्राम रनई में बारात में आए व्यक्ति के साथ किसी बात पर विवाद हो गया दो पक्षों के बीच और विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट तक जा पहुंचा इसी बीच दिलकेश्वर साहू आत्मज धनुकधारी साहू उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम सूरजपुर पंपापुर को गंभीर चोटें आई थी जिसके चलते इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था इलाज के दौरान 12 मई
को दिलकेश्वर साहू की मृत्यु हो गई जिसे लेकर प्रिय जनों में काफी आक्रोस देखा गया मामला थाने तक पहुंच लोगों ने सड़क पर डेड बॉडी को रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे मामले को बढ़ता देख ऐडिसनल एसपी कविता ठाकुर ने आरोपियों की धर पकड़ करने के लिए एक टीम बनाई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ लोगों का यह भी कहना था की आरोपी को पकड़ने में ईतनी देर क्यों की गई क्योंकि मामला दो माह पूर्व का है समाचार लिखे जाने तक समझाइस के बाद प्रिजन भी मान गए थे पुलिस प्रशासन ने उन्हें संपूर्ण न्याय दिलाने की बात कहीहै तब जाकर मामला शांत हुआ।
@सोर्स सोशल मीडिया