10 th रिजल्ट घोषित...इन लिंक पर जाकर देंख अपना रिजल्ट..?

10 th रिजल्ट घोषित...इन लिंक पर जाकर देंख अपना रिजल्ट..?


 
@कोलकाता।

 इस साल पश्चिम बंगाल में दसवीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा देने वाले लगभग नौ लाख छात्रों में से अनुमानित 86.31 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा पास करने वालों में 4,05,994 छात्र और 5,17,019 छात्राएं हैं। स्टूडेंट्स WB Madhyamik 10th Result 2024, wbchse.wb.gov.in, wbresults.nic.in, wbbse.wb.gov.in, wb10.abplive.com. इन लिंक पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कूचबिहार जिले के रामगोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने 693 अंक (99 प्रतिशत) हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, ‘पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल’ की सम्यप्रिया गुरु ने 692 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि पिछले साल 86.15 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

अगर आप ऑफलाइन या फोन के एमएमएस सेक्शन से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो सबसे पहले मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं और कंपोज मैसेज खोलें। अब WB10 टाइप करें और अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर या 56070 पर भेज दें। कुछ देर बाद SMS यानी टेक्स्ट मैसेज के फॉर्म में आपके फोन में रिजल्ट आ जाएगा।






@सोर्स सोशल मीडिया 

To Top