शशी रंजन सिंह
*अम्बिकापुर ( जिला ब्यूरो चीफ) :-- अखिल भारतीय स्तर पर पोस्ट ग्रेजुएट इंजिनीरिंग के लिए आयोजित 'गेट' की परीक्षा में विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के छात्रों ने क्वालीफाई करते हुए सफलता हासिल की है। इस सफलता पर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के प्राचार्य , एच ओ डी माइनिंग एवं उनके परिजन में हर्ष व्याप्त है।
संस्था के प्राचार्य डॉ. आर. एन. खरे ने उक्त छात्रों की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए, सर्वप्रथम GATE स्मेर के माध्यम से गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब हासिल करने पर जोर दिया छार्यों के माइनिंग इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ कैलन चौरसिया तथा अन्य प्राध्यापकी ने बधाई दी।
इन सभी छात्रों ने किया गेट क्वालीफाइ:--
संस्था के माइनिंग इंजीनियरिंग के सत्र 2023-24 बैच के, अमित कुमार साहू अनुभव दविवेदी, राहुल कुमार केशरी तथा निखिलेश्वर सिंह ने GATE, 2024 की परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल कर अपना ही नहीं अपितु संस्था का नाम रोशन किया है। अमित कुमार साहू ने GATE 2024 में 250 , अनुभव दविवेदी ने 329, राहुल कुमार केशरी ने 724 ,निखिलेश्वर सिंह ने 1011 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया है।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर के पूर्व मे रहे छात्रों ने भी किया गेट क्वालीफाइ:---
कॉलेज के जिन पूर्व मे रहे कॉलेज के सत्र 2022-23 छात्रों का चयन हुआ हैं उनमें चार छात्र हैं। इनमें देवेंद्र सिंह ने 500, आकाश सिंह ने 329, दीपक पांडे ने 815, विद्या सागर साहू ने 1103 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया है।