*शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभI*

*शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभI*

शशि रंजन सिंह

*शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीम ले रही है भाग*
*सूरजपुर/जरही:--* जरही खेल परिषर मे अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजन 2 का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक एस ई सी एल भटगांव क्षेत्र ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत जरही अध्यक्ष बीजू दासन, कार्मिक प्रबंधक अरुण सिंह, भाजपा नेता लाल सिंह पावले, पार्षद निशा बीजू मौजूद थे। 
प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच बारह ओवर का होगा फिल्डर भिलाई और नवई क्लब प्रतापपुर के बीच खेला गया जिसमे 22 रन से भिलाई की टीम मैच जितने मे सफल रही। आज के मैच के मैन ऑफ दा मैच भिलाई टीम के खिलाडी प्रदीप रहे जिन्होंने 17 गेंद मे शानदार 45 रन बनाया। 

आयोजन समिति के प्रेम राजवाड़े और हसनैन खान ने बताया की इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रदेश की 32 टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद और ट्राफी दिया जायगा तथा उप विजेता टीम को पचास हजार रूपये नगद और ट्राफी प्रदान किया जाएगा। साथ ही कई आकर्षक पुरस्कार भी प्रतिदिन दिए जाएंगे।

अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर कांग्रेस नेता रामायण गुप्ता, कमला यादव, प्रविन सिंह भोला, आयोजक समिति के अध्यक्ष प्रेम कुमार राजवाड़े,हस्नैन खान,  अमित सिंह,शिव रंजन सिंह,,  अभिषेक जायसवाल,मो अफजल, प्रकाश, राजा, आकाश शर्मा, सन्नी, आलोक  ,रामप्रवेश यादव ,अंकित सिंह ,आकाश शर्मा संजय मंडल, बंटी तंबोली ,इरफान खान,  गोलू तिवारी एवं अन्य आयोजक गण  उपस्थित रहे।
To Top