@chhattisgarh//Santosh Kumar)
महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े ही पैमाने पर अपनों के बीच धूमधाम से किया जाना है, इस कार्यक्रम के मुख्य हेडिंग दिया गया है "होली के रंग अपनों के संग" जिसमें मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी अपने कार्यकर्ताओं और अपनी बीच की जनता बड़े पैमाने पर होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न करेंगे, जिसमें उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में पधारे ,जिससे कार्यक्रम सफल हो ,उन्होंने इसका समय दोपहर 2:00 बजे का रखा है || (दिनांक 29 मार्च 2024 )