सूरजपुर/भटगाँव (सी.एन. बी.लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ़) :-- सूरजपुर जिले के ग्राम चुनगुड़ी तहसील भटगांव में शासकीय मद की भूमि में स्कूल परिसर में ठेला गुमटी लगा कर कब्जा किये जाने की ग्रामवासियों की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी (रा.)भैयाथान सागर सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अमला भटगांव ने तत्काल कार्यवाही करते हुए चुनगुड़ी निवासी संतोष सोनी,अमित सोनी द्वारा गुमटी लगा कर किये गए कब्जे को हटा कर स्कूल परिसर को कब्जा मुक्त किया गया।मौके पर धनसाय नागेश राजस्व निरीक्षक ,कमलेश जायसवाल,संजीव पटेल,सुमन्तधर दुबे ,शारदा ,प्रतिभा ,विवेक पटेल सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
भटगांव राजस्व अमले की बड़ी कार्यवाही: स्कूल परिसर में ठेला गुमटी लगा कर कब्जा किए गए परिसर भूमि को कब्जा मुक्त कराया गयाI
January 03, 2024
शशी रंजन सिंह
Tags
Share to other apps