शशी रंजन सिंह
सूरजपुर/भटगाँव (सी.एन. बी.लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ़) :--सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) भैयाथान सागर सिंह के निर्देशन में तहसील भटगांव अंतर्गत राजस्व एवम पुलिस प्रशासन द्वारा दिनांक 31.12.23 की रात्रि में 10 बजे के बाद तेज आवाज में डी जे बजाने वाले डी जे संचालकों पर कार्यवाही किया गया है।उक्त कार्यवाही में रिंकू डी जे भटगांव के 1 नग एम्पलीफायर,1 नग मिक्सर मशीन व अंजलि डी जे जरही का 1 नग एम्पलीफायर को जप्त किया गया।न्यायालय तहसीलदार भटगांव द्वारा छ. ग. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 4,5 का उल्लंघन करने पर उक्त डी जे संचालकों पर 1000 रु.का अर्थदंड व 5000 रुपये का बॉण्ड भरवा कर जप्त मशीन को वापस दिलाया गया।तहसीलदार भटगांव द्वारा डी जे संचालकों को सख्त हिदायत दिया गया कि भविष्य में ऐसा गलती दुबारा न करे और शासन के नियमो का पालन करें।