सूरजपुर (सी.एन. बी.लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ़) :--शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का शुभारंभ गोद ग्राम पेन्डरखी में बुधवार को "नशा मुक्त समाज के लिए युवा" थीम पर किया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी. एस. सिरदार एडिशनल कमिश्नर बस्तर व अध्यक्ष अखिल भारतीय बिंझिया समाज, विशिष्ट अतिथि नरसिंह नारायण सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, फलेश्वर सिंह पटेल कन्दरई. कार्यक्रम की अध्यक्ष बागेश्वरी सिंह सरपंच पेन्डरखी के द्वारा मां सरस्वती व राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
तत्पश्चात रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत, स्वागत गीत व नृत्य की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह के द्वारा सात दिवसीय विषेश ग्रामीण शिविर के उद्देश्य व लक्ष्य सहित इस दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नरसिंह नारायण सिंह ने कहा की गांव के विकास से ही देश का विकास सम्भव है उन्होंनें सभी स्वयंसेवको से समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों व बुराईयों को दूर करने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि बी.एस. सिरदार ने कहा कि आज भी भारत की लगभग 70 प्रतिशत जनसंख्या गाँवों निवास करती है समृद्ध व सशक्त गांव से ही विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि नशा खोरी आज समाज की सबसे बड़ी समस्या है उन्होंनें नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु सभी स्वयंसेवकों को योगदान देने की आह्वान करते हुए कहा कि अभाव में ही प्रतिभाएं विकसित होती है हमें कभी भी अपने को कमजोर नहीं समझना है। उन्होंनें अपने व्यक्तिगत जीवन के कई रोचक अनुभवों के द्वारा स्वयंसेवकों को प्रेरित किया । कार्यक्रम को सरपंच बागेश्वरी सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में संतोष सिंह, शैलेन्द्र साहू, शिक्षक अरुण कुमार सिंह, वंदना मिश्रा,मंजू प्रसाद, पूनम,लीलावती राजवाड़े अलका मिंज, सुनीता यादव, उर्मिला सिंह , सचिव हेमन्त दास,परमेश्वर सिंह वरिष्ठ स्वयंसेवक मानिकचन्द, शंकर कुमार देवांगन सहित रासेयो स्वयंसेवक पंकज प्रजापति,शशि कला सिंह, अंजू, खुशबू यादव,प्रमोद, दुजेन्द्र, देवनंदन, आर्यन, यमुना मृगेंद्र राजवाड़े, सतिमा राधो, फूलमती,अनिल, सिकंदर, धनेश्वरी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।