CG :- पं. श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग परीक्षा परिणाम में हुई बड़ी गड़बड़ी को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को अभाविप का ज्ञापन...-

CG :- पं. श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग परीक्षा परिणाम में हुई बड़ी गड़बड़ी को लेकर कुलपति के नाम प्राचार्य को अभाविप का ज्ञापन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)

बीए तृतीय वर्ष के अंग्रेज़ी साहित्य के अधिकतम विद्यार्थी फैल।

@देवभोग//पीयुष कुमार।।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के नाम से प्रचार्य को ज्ञापन सौंपा। पं. श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष में पढ़ रहे अधिकतर बच्चों को यूनिवर्सिटी ने 000(Triple Zero) अंक दिए।जिसे सभी छात्रों में आक्रोश है पीड़ित विद्यार्थी यूनिवर्सिटी व महाविद्यालय का चक्कर काट कर परेशान हो गये है।आने वाले 20 जनवरी को परीक्षा फ़ॉर्म भरने की अंतिम तिथी है।
 जिला संयोजक रंजन यादव ने बताया कि देवभोग महाविद्यालय एक अनोखा महाविद्यालय है जहाँ बीए तृतीय वर्ष के अंग्रेज़ी साहित्य के सभी विद्यार्थियों को तीन शून्य अंक प्रदान किए। महाविद्यालय व यूनिवर्सिटी के लापरवाही के चलते सभी विद्यार्थियों का ख़राब परिणाम आया है। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी व महाविद्यालय प्रशासन से की है किन्तु इस पर किसी भी प्रकार की कोई संतोषप्रद कार्यवाही नहीं हुई है।
प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विवेकानंद ने कहा की यह जन जाति बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहाँ के छात्र सरल और सहज होते हैं जिसका ग़लत फ़ायदा महाविद्यालय व यूनिवर्सिटी प्रशासन उठाती है। किन्तु समय बदल गया है यहाँ सभी छात्र संगठित हो चुके है और अपने अधिकार के लिए लड़ने को तैयार हैं।
नगर मंत्री मुकेश नायक ने कहा विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रों के हित में काम करने वाला संगठन है।अगर जल्द से जल्द कोई उचित कार्यवाही नहीं होने पर विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी। विद्यार्थी परिषद चेतावनी देती है।अगर छात्र हित में आवश्यकता होती है तो महाविद्यालय में ताला बंदी की जाएगी ताकि महाविद्यालय प्रशासन समय पर अपना काम करें।इस दौरान मुख्य रूप से जिला संयोजक रंजन यादव,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विवेकानंद नगर मंत्री मुकेश नायक महाविद्यालय सह प्रमुख टंकेश्वर नागेश SFD प्रमुख कुंज पटेल विद्यालय प्रमुख पीयूष शर्मा ,आकाश सोनी, अन्य महाविद्यालय छात्र आलोक सोनी,विशाल बघेल,शुभम बघेल यशवंत यादव प्रेम कश्यप ,देवीसिंग नेताम,विकाश कुमार,लोबोधार नेताम, सौरभ कश्यप,राहुल बघेल सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Top