@छत्तीसगढ़//संतोष कुमार!!
कोरिया जिला के वर्तमान भाजपा विधायक श्री भैयालाल राजवाडे जी को यहां की जनता ने भारी मतों से विजई बनाया था,
और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी केकैबिनेट में मंत्री रह चुके भईयालाल से काफी ज्यादा उम्मीद यहां की जनता ने किया था,
और जिले वासियों कों ईलाज वाले बाबा के नाम पर अपनी छवि यहां के लोकल नेता राजवाड़े ने बनाय थे, लेकिन मंत्री पद से बीजेपी नवाजेगी यह कयास सभी लगा रहे थे,
मगर बीजेपी ने टिक उलट काम करते हुए नए चेहरे पर ज्यादा मौका दी कर दाव खेला है,
कोरिया जिले की जनता ने यह उम्मीद लगा कर रखा था कि बीजेपी के पूर्व मंत्री भईयालाल राजवाड़े को किसी न किसी मंत्री पद से नवाजा जाएगा मगर भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने मंत्रियों की घोषणा करते हुए ज्यादा नये चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह दी है,
वहीं मुख्यमंत्री की रेस में आगे रहने वाली महिला विधायक सोनहत भरतपुर से श्रीमती रेणुका सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है भाजपा द्वारा बनाए गए नए मंत्रिमंडल के 9 सदस्य के नाम निम्नलिखित है
1 बृजमोहन अग्रवाल
2 राम विचार नेताम
3 केदार कश्यप
4 दयाल दास बघेल
5 ओपी चौधरी
6 लखन लाल देवांगन
7 लक्ष्मी राजवाड़े
8 श्याम बिहारी जायसवाल
9 टंक राम वर्मा
इनको कौन सा मंत्रिमंडल सौपा जाएगा यह भी कंफर्म नहीं है मगर आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद सारे बातें साफ हो जाएगी
@सोर्स-सोशल मीडिया