ABVP के छात्र नेता, फिर TDP के विधायक और अब कांग्रेस के टिकट पर बनेंगे तेलंगाना के सीएम...देंखे??

ABVP के छात्र नेता, फिर TDP के विधायक और अब कांग्रेस के टिकट पर बनेंगे तेलंगाना के सीएम...देंखे??


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुमुल रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस के टिकट पर मल्काजगिरी से जीत हासिल की थी. इससे पहले 2018 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर ही चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए.तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष अनुमुल रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार (5 दिसंबर) को इसका ऐलान किया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी विधायकों के प्रस्ताव पर रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. 119 में से 64 सीटें जीतकर कांग्रेस तेलंगाना की सत्ता में काबिज होने जा रही है. कांग्रेस की इस जीत का श्रेय रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है इसलिए मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा थी.








@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top