उनके 35वें जन्मदिन पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, आर आश्विन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाई दी, साथ ही साथ उनकी जर्नी के बारे में भी बड़ी बात कही है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
@छत्तीसगढ़//विराट कोहली फेंस!!
5 नवंबर को भारत और विश्व क्रिकेट के दिग्गजों में से एक विराट कोहली 35 साल के हो गए है. इस दिग्गज ने साल 2008 में अपने डेब्यू के बाद से लगातार फैंस का मनोरंजन कर रहा है. कोहली ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इन सभी वर्षों में, स्टार क्रिकेटर भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बन गए हैं. इस बीच कई उतार चढ़ाव आए लेकिन फॉर्म हमेशा बरकरार रखा है. उनके 35वें जन्मदिन पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ समेत कई खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, आर आश्विन, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाई दी, साथ ही साथ उनकी जर्नी के बारे में भी बड़ी बात कही है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
@सोर्स-सोशल मीडिया