CG अलर्ट "मौसम का बदला मिजाज़...इन जिलों में होगी बारिश...देंखे??

CG अलर्ट "मौसम का बदला मिजाज़...इन जिलों में होगी बारिश...देंखे??


@रायपुर//छत्तीसगढ़!!

 छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। दरअसल बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी व पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रायपुर सहित प्रदेशभर के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बारिश के चलते मौसम में ठंडकता बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है आज भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में आज भी हल्की बारिश की संभावना है। बीते दिनों राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। इस वजह से ठंड में बढ़ोतरी भी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। इससे प्रदेश में ठंड में बढ़ोतरी होगी। वहीं बीते दिनों सुबह से ही बादल छाए रहा उसके बाद दोपहर और रात में कई जगह में बारिश हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस सारंगढ़ में दर्ज किया गया।





@सोर्स-सोशल मीडिया 

To Top