छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए नया दाव चुनाव में खेला है जो दूसरे चरण का मतदान होने वाला है उस पर इस घोषणा का सीधा असर देखने को मिल सकता है उन्होंने ट्वीट करके और प्रेस वार्ता करके इसके बारे में सब जनता को बताया और ट्वीट पर या बात लिखी की महिलाओं के लिए बहुत बड़ा कदम हम उठा रहे हैं आगे उन्होंने क्या लिखा विस्तार पूर्वक पढ़ें
छत्तीसगढ गृह लक्ष्मी योजना: महिलाओं के खातों में हर साल 15000 रुपए
❌ न फ़ॉर्म भरें ❌ न लाइन में लगें
मेरी माताओं-बहनों!
आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।
जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी हैं और हम "गढ़बो नवा छत्तीसगढ़" के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।
इसलिए आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूँ कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम "छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना" लांच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रुपए प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।
सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूँगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है, न ही कोई फ़ॉर्म भरने की ज़रूरत है।
कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे कराएगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है।
तो क्या यह सवाल खड़ा नहीं होता कि दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति इतनी मजबूत नहीं जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को नई-नई घोषणाएं करने की जरूरत पड़ रही है क्या 5 साल में घोषणाएं और कार्य करने का पार्टी के बड़े नेताओं को समय नहीं था??