CG ब्रेकिंग "TS सिंह देव ने बताया कांग्रेस की सूची किस दिन होगी जारी..?साथ ही BJP पर बोला हमला कहाः पुराने चेहरे पर दाव खेला बीजेपी ने..देंखे??

CG ब्रेकिंग "TS सिंह देव ने बताया कांग्रेस की सूची किस दिन होगी जारी..?साथ ही BJP पर बोला हमला कहाः पुराने चेहरे पर दाव खेला बीजेपी ने..देंखे??


@रायपुर//chhattisgarh!!
 दिल्ली दौरे पर रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर लौट आएं है। यह एयरपोर्ट में मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पार्टी पितृ पक्ष के बाद अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी। उन्होंने इस दौरान भाजपा की सूची को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि बीजेपी अमूमन नए चेहरों पर चुनाव लड़ती है लेकिन इस बार उन्होंने पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। बिरनपुर से हिंसा में जान गंवाने वाले युवक के पिता को टिकट जाने को उन्होंने भाजपा का प्रयोग बताया।




@सोर्स-सोशल मीडिया

To Top