CG: अम्बिकापुर:गंगापुर में नई दिशा घुमंतू हॉस्टल* मे छोटी-छोटी 100 बालिकाएं रहती हैं। लेकिन कई सालों से वहां *बाउंड्री* नहीं बना है। सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिन्हा का कहना है...

CG: अम्बिकापुर:गंगापुर में नई दिशा घुमंतू हॉस्टल* मे छोटी-छोटी 100 बालिकाएं रहती हैं। लेकिन कई सालों से वहां *बाउंड्री* नहीं बना है। सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिन्हा का कहना है...



 प्रेस:-

*गंगापुर में नई दिशा घुमंतू हॉस्टल* मे छोटी-छोटी 100 बालिकाएं रहती हैं। लेकिन कई सालों से वहां *बाउंड्री* नहीं बना है। सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिन्हा का कहना है गरीब बच्चियां अपना भविष्य बनाने के लिए *छात्रावास* में रहती हैं....... लेकिन *छात्रावास* में *बाउंड्री* नहीं रहने के कारण हमेशा बच्चियों में डर बना रहता है *बाउंड्री* के लिए।



 सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा आवेदन भी दिया गया था। साथ ही साथ *धरना प्रदर्शन* भी किया गया था लेकिन बच्चों का सुनने वाला कोई नहीं है..... कुछ दिन पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा विधायक जी से भी बच्चों के *बाउंड्री* की समस्या बताई गई थी। 


और विधायक जी ने आश्वासन भी दिया था कि हम बच्चों के *बाउंड्री* के लिए जरूर करेंगे लेकिन आज तक विधायक जी के द्वारा भी कोई पहल नहीं किया गया सोचिए *किसी भी घर का बच्चा दरवाजा से निकलता है तो पेरेंट्स तुरंत बाहर आते है कि बाहर गाड़ी होगा बच्चे को तुरंत अंदर लेकर जाते हैं*....... लेकिन इतना बड़ा छात्रावास है और इतने सारे बच्चे है लेकिन किसी को नहीं दिख रहा है कि उनके लिए *बाउंड्री* बनवाया जाए जिससे यह आराम से खेल पाए कोई डर ना रहे। विधायक जी मांग किया जाता है कि तत्काल *छात्रावास में बाउंड्री* बनवाएं जिससे बच्चे आराम से छात्रावास में रह पाए।।

To Top