Shakti Super SHE" के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की बेटियां ने फहराया तिरंगा "

Shakti Super SHE" के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश की बेटियां ने फहराया तिरंगा "


@कोरिया//संतोष कुमार!!

"Shakti Super SHE"* कार्यक्रम के तहत जिला कोरिया, बैकुंठपुर विधानसभा स्तर पर महिलाओं ने ग्राम पंचायत बंजारीडांड में ध्वजारोहण किया। अपने हक और हिस्सेदारी की बुनियाद लेकर ये संकल्प लिया की हमारे नेता राहुल गांधी जी ने 33% महिलाओं के लिए जो आरक्षण सुनिश्चित किया है, उसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा ‘शक्ति सुपर सी’ में जोड़ने को का प्रयास करेगी और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त कर सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपवती सिंह, पी.प्रकाश, आरती गोयल, विमला सिंह, नीतू सिंह, शुक्रवरिया सिंह, रितू सिंह, फुलकुंवर सिंह, सविता सिंह, सरिता सिंह, मानकुंवर, गीता, कौशिल्या, लक्षमनिया, इन्द्रकुंवर, ममता सिंह, लीलावती, अंतिमा, कदमकुवंर, जयकुंवर, सकुन्ती, बिद्रां, गायत्री, ललिता, रैमूनबाई, राधा, सविता, मानकुंवर, मानमती, सोनकुंवर, पार्वती, सत्यनारायण, राकेश, अधीन सिंह, परसोतम, राम कुमार, प्रेम साय, अजय सिंह, दीपक, अजय, शिवशंकर, राजेश, रामप्रवेश आदि उपस्थित थे।

To Top