CG "जिला कोरिया में कुशवाहा युवा एकता कल्याण मंच जिला स्तरीय कार्यकारणी का विस्तार सम्पन्न..देखें??

CG "जिला कोरिया में कुशवाहा युवा एकता कल्याण मंच जिला स्तरीय कार्यकारणी का विस्तार सम्पन्न..देखें??


@कोरिया//संतोष कुमार!!

कुशवाहा युवा एकता कल्याण मंच के द्वारा जिला स्तरीय सामाजिक बैठक हनुमान मंदिर प्रांगण पटना में आयोजित कर समाज के सर्वांगीण विकास के बिभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया बैठक में कोरिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित सदस्यों द्वारा समाज की आर्थिक ,सामाजिक, सामाजिक संस्कार विकास के मुद्दों पर अपने अपने विचार व्यक्त किये गए कुशवाहा युवा एकता मंच के संभागीय अध्यक्ष तोषित कुशवाहा जी के द्वारा कुशवाहा समाज की उत्पत्ति,कुशवाहा के वंशज , मंच के उद्देश्यों, विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किया गया सुग्रीव कुशवाहा, धीरेंद्र कुशवाहा जी के द्वारा समाज मे संगठन को मजबूती प्रदान करने पर विचार समाज मे जनसहयोग के माध्यम एक दूसरे की सहायता करने की अपील की, समाज के विभिन्न विकास मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज में चल रहे दहेज प्रथा, नशा एव अन्य बुराइयो को समाज से मुक्त करने पर जोर दिया गया कोरिया जिले के कुशवाहा युवा एकता कल्याण मंच के जिला स्तरीय कार्यकारणी का विस्तार किया गया जिसमें

 *ई. विकाश देव कुशवाहा-जिलाध्यक्ष*

*डॉ. रितेश कुशवाहा, उद्रेश कुशवाहा- उपाध्यक्ष*

*ई. संजीव कुशवाहा -सचिव*

*संजीव कुशवाहा -कोषाध्यक्ष*

*अजय कुशवाहा - संगठन मंत्री*

*अवधेश कुशवाहा, प्रभाकर कुशवाहा - संरक्षक*

*ज्ञान प्रकाश - प्रचार मंत्री*

*उमेश्वर कुशवाहा - मिडिया प्रभारी*

*भगवान दास कुशवाहा - ब्लाक अध्यक्ष*

 मनोनीत कर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को फूल माला पहनाकर स्वागत एव जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की नई जिम्मेदारी दी गई तथा सामाजिक बैठक को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया जिश्मे देवेन्द्र कुशवाहा, कपिल , नीलेश, सूरज, उदय ,नरेंद्र, राकेश, अभिषेक, तिलेश्वर, उमेश, बाबूनाथ, आशीष, अमित , शैलेश, दीपक संदीप, संदीप कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा एव अन्य उपस्थित सजातीय बंधुओ का विशेष योगदान रहा

To Top