@अंबिकापुर//पीयुष कुमार।।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर के कार्यकर्ताओं द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज में 17 सूत्रीय माँगो को लेकर किया गया घेराओं नगर मंत्री यश राज सिंह ने बताया की अब कॉलेज की समस्या नए भवन से लेकर परीक्षा तक आ गयी है। कॉलेज भवन बनने का आदेश कई वर्षों से आ गया है।लेकिन महाविद्यालय की लचर व्यवस्था के कारण आज तक भवन नहीं बन पाया। महाविद्यालय प्रशासन नींद में छात्रो को प्रश्न पत्र बाट रहे हैं ,छात्र-छात्राएं प्राचार्य से परेशान है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्राचार्य महाविद्यालय को छोड़ कर हाईकोर्ट का चक्कर काट रहे है, ऐसे में छात्रो की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है नगरकोष प्रमुख गोपाल सिंह ने बताया की माइनिंग ब्रांच में कैमिकल माइनिंग की जगह मैकिनिकल माइनिंग का प्रश्न पत्र दिया गया,किसी भी प्रकार की अध्यापक एवं किताबों की व्यवस्था भी नहीं है,नगर तकनीकी प्रमुख सृजन सिन्हा ने बताया कंप्यूटर साइंस की परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों को दे दिया गया था। जिससे विद्यार्थी बहुत आहत एवं परेशान है। जिसमें मुख्य रूप से विभाग संगठन दीपक गुप्ता,आंदोलन के दौरान जिला संयोजक उज्ज्वल तिवारी ,रौनी मिश्रा, कैफ़, नूरे आलम, सिद्धार्थ यादव,हिमांशु,लक्की,प्रिंस,दीपक सहित 100 छात्र - छात्राएं उपस्थित थे। अगर इस आंदोलन में उचित कार्यवाही नहीं किया जाता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उग्र महाविद्यालय घेराव किया जाएगा। इस तरह से विभिन्न परेशानियों का सामना करते हुए छात्र-छात्राएं अपना पढ़ाई निरंतर कर रहे हैं। ऐसे भगवान के भरोसे कब तक से महाविद्यालय संचालित होते रहेगा यह तो छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एवं भगवान ही बता पाएंगे क्या? समस्त छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के प्रति आक्रोशित है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर के द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में मांग को विस्तार से पढ़िए