@बालोद/ दल्ली।।
बता दें कि मानसून सत्र चालू होते ही स्कूली बच्चों का विद्यालय भी खुल जाता है,ऐसे में बच्चो को समय पर विद्यालय पहुंचना होता है, जिसमे बच्चो को घर से स्कूल तक का सफर करने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसमे मुख्य रूप से सड़को में गड्ढे,रोड निर्माण में अनियमितता, पुल पुलिया निर्माण कार्य में लापरवाही जैसी स्थिति देखने को मिलता है, यही स्थिति नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड क्रमांक 11 मथुरानगर में बना हुवा है, स्कूली बच्चों,वार्ड वाशियो,अन्य राहगीरों को ने बताया कि बरसात के दिनो मे वार्ड के सभी रास्ते खराब होने के कारण आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वार्ड 11 मथुरा नगर से वार्ड 12 तिलक नगर वार्ड को जोड़ने वाले सड़क का हाल बेहाल हो गया है, वार्ड वासियों ने बताया कि हमारे द्वारा रोड निर्माण के लिए नगर पंचायत में कई बार शिकायत किए है लेकिन पंचायत के पदाधिकारी अपनी मनमानी से अन्य पुल पुलिया कार्य को ज्यादा महत्व दे रहे है,जबकि सड़क निर्माण कार्य अति अनिवार्य है वार्ड के लोगो ने यह भी बताया कि 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक रोड की दयनीय स्थिति बनी है हमने अपने वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के पदाधिकारी से भी कई दफा इसकी शिकायत किए है लेकिन अभी तक न ही सड़क को देखने आए न ही कोई उचित व्यवस्था किया गया, वार्ड के लोगो ने कहा अगर जल्द ही स्कूली बच्चों के आने जाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं किया तो नगर पंचायत का घेराव करेंगे।