@गरियाबंद//छत्तीसगढ़!!
जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 01 जून से मटेरियल सप्लायर तीव कुमार सोनी मैनपुर में धरना में बैठे है | जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के अधिकारी 30 परसेंट रिश्वत मांग रहे है और निर्माण कार्यो का राशि भुगतान नहीं कर रहे है | मैनपुर एसडीएम के निर्देश पत्रों को दो साल से पेंडिंग रखे है | मटेरियल सप्लायर तीव कुमार सोनी ने बताया की जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के अधिकारियों मिलीभगत से सरपंच सचिवो से 30 से 40 परसेंट रिश्वत वसूली का काम चलता है | जनपद पंचायत मैनपुर के निर्माण कार्यो के तकनिकी शाखा को R.E.S. विभाग संचालित करता है | R.E.S. विभाग के एस.डी.ओ. और सब इंजिनियर के मूल्यांकन और सत्यापन के बिना ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्य का राशि भुगतान नहीं होता है | जब तक रिश्वत नहीं मिल जाता तब तक अधिकारी कार्य के फाईल को पेंडिंग लटकाए रहते है |
मटेरियल सप्लायर तीव कुमार सोनी जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के निर्माण कार्यो को टेंडर लेकर कार्य किये है | रिश्वत नहीं मिलने के कारण से जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S. विभाग के अधिकारी उनके किये हुए कार्य के मूल्यांकन और राशि भुगतान को पेंडिंग रखे है | मैनपुर के एस.डी.एम्. महोदय के द्वारा पिछले तीन साल से पत्र लेख कर मूल्यांकन और राशि भुगतान करने निर्देश दिया गया है परन्तु रिश्वत नहीं मिलने के कारण से एस डी एम् के पत्रों को जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S. विभाग के अधिकारी पेंडिंग रखे हुए है और कार्यो का मूल्यांकन और राशि भुगतान नहीं कर रहे है | रिश्वत के लिए शासकीय निर्माण कार्यो के मूल्यांकन और राशि भुगतान को बाधित कर तथा मैनपुर के एसडीएम महोदय के निर्देश का पालन नहीं कर जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के अधिकारी सिविल सेवा आचरण नियन 1965 का अनादर और उल्लंघन कर रहे है साथ ही रिश्वल के लिए राशि भुगतान को पेंडिंग रख कर पद का दुरूपयोग कर रहे है जिस कारण से जनपद पंचायत मैनपुर और R.E.S.विभाग के अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कल से मटेरियल सप्लायर तीव कुमार सोनी मैनपुर में धरना में बैठे है
@सोर्स-सोशल मीडिया