@महासमुंद//छत्तीसगढ़!!
विधानसभा क्षेत्र में जन दरबार अभियान के तहत सिरपुर क्षेत्र के ग्राम नानबरूद में ग्रामीणो से मिलकर उनकी समस्यो से रूबरू हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू, को ग्रामीणों ने बताया अपनी गांव की समस्या बताई ग्रामीणों ने कहा आज तक हमारे गांव में नल जल योजना का काम भी प्रारंभ नहीं हुआ है और गांव में सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जैसे कि कोई सालों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव के किसी व्यक्ति को आज तक लाभ नहीं मिल पाया है और गांव में एक तालाब नाहने की भी आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने सभी समस्याओं का विशेष मांग किया है, तब किसान नेता ने सम्बंधित अधिकारीयों से फोन काल के माध्यम से बात कर कहा सरकार की ओर से हर योजना पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं, लेकिन इन योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में सही लाभ आम लोगों को नहीं मिल पाया है । अधिकारीयों ने ग्रामीणों की मांगों को निराकरण करने का आश्वासन दिया,