CG "चौरभट्टी में पुंछा बांध ( मिनी डैम ) मेंड़ बंधाने, गहरीकरण, पिचिंग कार्य , बोर खनन के लिए ग्रामीणो के साथ मिलकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को सौंपा ज्ञापन..??

CG "चौरभट्टी में पुंछा बांध ( मिनी डैम ) मेंड़ बंधाने, गहरीकरण, पिचिंग कार्य , बोर खनन के लिए ग्रामीणो के साथ मिलकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को सौंपा ज्ञापन..??

 

@महासमुंद//छत्तीसगढ़!!

विधानसभा क्षेत्र ग्राम चौरभट्टी में पुंछा बांध ( मिनी डैम ) मेंड़ बंधाने, गहरीकरण, पिचिंग कार्य , बोर खनन के लिए ग्रामीणो के साथ मिलकर किसान नेता अशवन्त तुषार साहू ने डिप्टी कलेक्टर रितु हेमनानी को सौंपा ज्ञापन 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम चौरभट्टी पुंछा बांध ( मिनी डैम ) पिछले बार बरसात के समय से टूटा चुका है जिससे ग्रामीणों को निस्तारण दैनिक जीवनयापन करने हेतु विकराल समस्या का सामना करना पड़ रहा है बांध के मेड बांधना, गहरीकरण, पिचिंग बोर खनन, कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक किसी अधिकारियों ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है तब जाकर आज पूरी गांव के सैंकड़ों लोग डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या से अवगत कराया डिप्टी कलेक्टर महोदया रितु हेमनानी ने ग्रामीणों के बीच जनपद सीएमओ को फोन के माध्यम से बात कर तत्काल समस्या का निराकरण करने को कहा, व पीएचई विभाग के अधिकारी को फोन कर गांव में तत्काल एक बोर खनन करने को कहा,

गांव के सरपंच सेवती, उपसरपंच जमुना बाई, पंचगन संतोष रत्नाबाई खुटे, अशोक, दीनदयाल, नीरा, रेखा, लक्ष्मी, सावित्री, सविता ,कौशल्या, चंद्रिका ,ज्योति ,कुमारी, लल्ली ,निर्मला ,इंद्राणी ,अश्वनी, देवनारायण ,सुरेश ,महल, निशा कमलेश, कलेश्वर ,रामकुमार, और अधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे,

To Top