आपको बता दे कि भारतीय युवा कांग्रेस छत्तीसगढ़ ,कोरिया के पदाधिकारी मह्त्वपूर्ण बैठक PWD रेस्ट हाऊस में संपन्न हुआ, जहा भारतीय युवा कांग्रेस कोरबा के नवनियुक्त प्रभारी" चन्दन कुमार राय जी ने कोरिया जिले के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की मीटिंग ली और युवाओ में जोश भरने का काम किया ,और मुख्य तीन विषयों पर चर्चा कर कार्य करने के निर्देश दिये,
1 -यूथ जोड़ों, बूथ जोड़ों
2 - भूपेश है तो भरोसा है
3 - हर बूथ पर 5 यूथ कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, सभी ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं लाभ दिलाने के लिए नियुक्ति हेतु दिशा निर्देश दिए.
जिसमें जिले के सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने भी पूर्ण सहयोग करने कहा, जिसमें उपस्थित होने वाले पदाधिकारी निम्न हैं- युवा कॉंग्रेस कोरबा के प्रभारी चंदन राय जी, प्रदेश महासचिव संजीव काजू सिंह जी,सीनियर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह जी, राम सजिला यादव जी जिलाध्यक्ष कोरिया ,सुजीत सोनी उपाध्यक्ष कोरिया, संतोष कुमार सूर्यवंशी जिला उपाध्यक्ष कोरिया, सुमनदीप दुबे जी जिला उपाध्यक्ष कोरिया, नागेश्वर यादव जी जिला महामंत्री कोरिया, लवकुश साहू जी जिला महामंत्री कोरिया, चंद्रकांत सिंह जी जिला महामंत्री कोरिया, शुभम तिवारी जी, छवि शंकर जी, मनीष बजाज जी,अरशद अली जी आदि कार्यकर्ता रहे उपस्थित |