CG "हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला में छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत..कॉपी ,किताब एवं गणवेश वितरण भी करते हुए अपनी शुभकामनाएं सभी बच्चों को दिया:--अनिल जायसवाल..-

CG "हाई स्कूल एवं माध्यमिक शाला में छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत..कॉपी ,किताब एवं गणवेश वितरण भी करते हुए अपनी शुभकामनाएं सभी बच्चों को दिया:--अनिल जायसवाल..-


@बैकुण्ठपुर//कोरिया!!

शासकीय हाईस्कूल छिंदियां में 26 जून को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष अनिल जायसवाल एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य राम गुलाब ठाकुर, विजेन्द्र कुमार कुशवाहा, महेन्द्र कुमार कुशवाहा, सुदामा प्रसाद, विद्यालय के प्राचार्य डीके पैकरा एवं विद्यालय के समस्त स्टॉप शिक्षक पांडे , कविता ठाकुर, विजेन्द्र यादव, स्वर्ण लता पांडे, पंचायत के ग्रामीणजन एवं पालक की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।

जहां छात्र एवं छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए अनिल जायसवाल ने मिठाई खिलाई गणवेश बाटे और सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी

आपको बता दें कि अनिल जायसवाल पूर्व जनपद पंचायत बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान  में कांग्रेस पार्टी के लिए लगातार जनसंपर्क गांव एवं बाजारों में जा करके उनके समस्याओं सुनकर के अपनी बातों को रख रहे हैं साथ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य लगातार वह अपने संसाधनों के माध्यम से कर रहे हैं



To Top