CG कोरिया " ग्राम पंचायतों में हो रहे अवैध जमीन कब्जे के खिलाफ जागरूक होकर ग्रामीणों ने, सौंपा ज्ञापन.. ग्रामीणों ने की कार्रवाई की भी मांग.. जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा..ग्रामवासियों के समझाइश भी नहीं मानते अवैध कब्जा करने वाला आरोपी- लालबाबू और जग्गू राम..??

CG कोरिया " ग्राम पंचायतों में हो रहे अवैध जमीन कब्जे के खिलाफ जागरूक होकर ग्रामीणों ने, सौंपा ज्ञापन.. ग्रामीणों ने की कार्रवाई की भी मांग.. जिला कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन सौंपा..ग्रामवासियों के समझाइश भी नहीं मानते अवैध कब्जा करने वाला आरोपी- लालबाबू और जग्गू राम..??

@कटोरा//कोरिया!!
 जिला कोरिया के ग्राम पंचायत कटोरा में एक जमीन अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर एवं एसडीएम कार्यालय एवं विभाग को सौंपा है 

जिसमें उन्होंने यह मांग है कि अवैध कब्जा को हटाया जाए और उचित कार्यवाही आरोपियों पर किया जाए क्योंकि ग्रामीणों के द्वारा कई बार समझाइश करने के बावजूद भी जमीन की घेराबंदी कर हक जताता है जिससे कि ग्रामीणों को आने-जाने में भारी समस्याओं का बोझ उठाना पड़ता है

 अभी ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत के पीछे लालबाबू और जग्गू राम के द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है जिसमें सबसे बड़ी बात ट्रांसफॉर्मर को भी घेर लिया गया है जिसके कारण कई बार लोगों को आने जाने में या बिजली की समस्या होने पर भारी समस्या अवैध कब्जा धारी उत्पन्न करता है, इसमें ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अवैध कब्जा करने वालों के ऊपर उचित कार्रवाई हो, जिससे यह संदेश जनता के बीच ना जाए कि शासन प्रशासन की मिलीभगत है, यह आरोप ग्रामीणों ने बड़ा लगाया
आगे इस खबर के प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन के संज्ञान में लाने के बाद क्या कार्रवाई होती है क्या अवैध कब्जा हटाया जाएगा यह देखने की बात होगी ,एक तरफ साफ सुथरा काम करने का दावा शासन प्रशासन में बैठे आला अधिकारी करते हैं वहीं दूसरी ओर उनके संज्ञान में मामले ग्रामीणों के द्वारा लाने के पश्चात कारवाही यदि नहीं होती है तब यह चिंता का विषय बन जाए गा..??


To Top