@अंबिकापुर//छत्तीसगढ़!!
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा जेल प्रहरी को चकमा देकर अस्पताल से विचाराधीन कैदी फरार हो गया है। तबियत बिगड़ने से मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती। आरोपी
376 के आरोप में विचाराधिन कैदी था। इससे मनेंद्रगढ़ जेल से अंबिकापुर जेल में 30 मई को कैदी को लाया गया था। फरार कैदी का नाम गोपाल रजक निवासी बिहार का बताया जा रहा है। फरार कैदी की तलाश में जुटी पुलिस है।
@सोर्स-सोशल मीडिया